अंतर्राष्ट्रीय मैचवर्ल्डकप-2019

वर्ल्‍ड कप 2019: हेलमेट पर गेंद लगने से शिखर धवन हुए चोटिल, मुंह से निकल आया खून

Khelbihar.com

लंदन।। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए.

बैटिंग कोच संजय बांगड़ उन्‍हें अभ्‍यास करा रहे थे तभी एक शॉर्ट पिच तेजी से उठी और धवन के हेलमेट पर जाकर लगी. वे काफी दर्द में नजर आए. इसके चलते उन्‍हें नेट प्रेक्टिस से हटना पड़ा. वे तुरंत फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के पास गए और उनसे उपचार कराया.

गेंद धवन के जबड़े पर जाकर लगी जिससे उनके होठों से हल्‍का सा खून भी निकल आया. हालांकि चोट गंभीर नहीं थी और कुछ देर बाद हंसते-हंसते मैदान से बाहर जाते नजर आए. खबरों के अनुसार धवन फिट हैं और वे शनिवार को प्रेक्टिस मैच खेल सकते हैं. उनके साथ ही टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और दिग्‍गज एमएस धोनी ने भी अभ्यास किया.

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *