Home बिहार क्रिकेट न्यूज़ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक आज नालंदा में,देखे किन बातों पर होगी चर्चा

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक आज नालंदा में,देखे किन बातों पर होगी चर्चा

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक आज शनिवार 25 मई को राजगीर के होटल नालंदा में होने जा रही है इसकी जानकारी बीसीए अध्यक्ष ने सभी जिला यूनिट को दे दी थी ।।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम में कुछ खास एजेंडा है जिस पर विचार करने की बात कहीं गयी है ।

14/4/2018 को आयोजित अंतिम एजीएम की कार्यवाही की पुष्टि की जा सकती है।। वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए मानद सचिव की रिपोर्ट को पर विचार कर होगा
कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और ऑडिट किए गए खातों को 2017-18 और 2018-19 की भी चर्चा होने की बात आ रही है

वर्ष 2019-20 के लिए लेखा परीक्षकों की नियुक्ति या कार्यकाल आगे बढ़या जा सकता है
माननीय लोकपाल और नैतिक अधिकारी की नई नियुक्ति हो सकती है।।क्रिकेट समितियों और अन्य उप समिति की नई नियुक्ति की जा सकती है

 COM की रिपोर्ट / प्रस्ताव / सिफारिश पर विचार C.E.O और प्रबंधन समिति
लोकपाल और नैतिक अधिकारी की रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए और कोई भी सिफारिशें की गईं हो तो उसपे भी चर्चा होने की बात कही गयी है।।

खेलबिहार न्यूज़ को इसकी जानकारी बीसीए मीडिया कमिटी के सदस्य ने दी है।।

Related Articles

error: Content is protected !!