अन्य राज्य खेल

अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी दुआरा 1से 7 जून तक ट्रेनिंग और सेलक्शन कैम्प का आयोजन नोएडा में,

Khelbihar.com

अजमेर।। 1 जून से 7 जून तक अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी दुआरा ट्रेनिंग और सेलक्शन कैम्प का आयोजन सेंचूरियन क्रिकेट ग्राउंड,नोएडा में किया जा रहा है ।
इस सेलक्शन एंड ट्रैनिंग कैम्प में टॉप के 3 खिलाड़ियो को रेडी ऑन इंटरप्राइजेज स्पोर्ट्स कंपनी मेरठ दुआरा स्पॉन्सर किया जाएगा ।

अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी,अजमेर राजस्थान के कोच विक्रम सिंह ने बताया कि इस ट्रेनिंग एंड सेलक्शन कैम्प में आल इंडिया क्रिकेट चैंपियनशिप, लीग,टूर्नामेंट, क्रिकेट बोर्ड ट्रायल, रास्ट्रीय लेवल क्रिकेट एकेडमी,क्लब,एंड कंपनी इसको स्पांसर करेगी।।

इस ट्रेनिंग एंड सलेक्शन कैम्प में खिलाड़ियों का चयन आईसीसी और बीसीसीआई लेवल के कोच करेंगे,जो भी खिलाड़ी इस मे भाग लेना चाहते है सम्पर्क कर सकते है 8949014779।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

One thought on “अजयमेरु क्रिकेट एकेडमी दुआरा 1से 7 जून तक ट्रेनिंग और सेलक्शन कैम्प का आयोजन नोएडा में,

  • IMRAN KHAN WICKETKEEPER BATSMAN

    8057005271

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *