रणधीर वर्मा अंडर-19 फाइनल मुकाबला 1 जून से,क्लिक कर देखे।
Khelbihar.com
पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट का दो दिवसीय फाइनल मैच खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबला गया और मेजबान खगड़िया के बीच एक जून और दो जून को खगड़िया में ही खेला जाएगा। श्री सिंह ने बताया यह फाइनल 25-26 मई को हीं होने वाला था, लेकिन बीसीए के एजीएम के कारण तिथि को बढाया गया।।