समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग का हुआ आगाज,पलयर्स पैराडाइस 68 रनों से जीती।।
Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के दुआरा रविवार 26 मई से जिला बी-डिवीजन लीग की शुरुआत हो गयी है मैच शुरू होने से पहले इस मौके पर उपस्थित मान्यगन पूर्व खिलाड़ी ब्रजेश झा , उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, सचिव , राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह , कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे मैच का उद्घाटन जिला सचिव राजेश झा उर्फ सोनू झा किया।।


मैच का शुभारंभ रविवार को शुभ 7 बजे किया गया जिसमें आज का पहला मुकाबला विजय स्टार सीसी बनाम पलयर्स पैराडाइस के बीच खेला गया।जिसमे विजय स्टार को पलयर्स पैराडाइस 68 रनों से हरा दिया।।
टॉस पलयर्स पैराडाइस ने जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में रोहित कुमार के शानदार नाबाद अर्दश्तक 97 * रनों और रूपेश राज के 32 रन के बदौलत 215 रन 5 के नुकसान पर बनाया ।गेंदबाजी में शुशांत 2 विकेट और आयुष 2 विकेट लिया।।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय स्टार सीसी 20.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 147 रन पर ऑल आउट हो गईं। जिसमे दीपक के 47 रन , कृष्णा के 27 रन और सुशांत सिंह के 10 रन का योगदान किया।।गेंदबाजी में राकेश 3 विकेट , राहुल और प्रदीप 2-2 विकेट लिया।
आज के अंपायर सन्नी कुमार सिंह और राजीव यादव थे रितिक कुमार स्कोरर थे।।