Home अंतर्राष्ट्रीय मैच पहला अनाधिकृत टेस्ट: भारत ए टीम ने 622रनों पर घोषित की पहली पारी।

पहला अनाधिकृत टेस्ट: भारत ए टीम ने 622रनों पर घोषित की पहली पारी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

बेलागवी के यूनियन जिमखाना ग्राउंड में खेले जा रहे पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए ने अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 622 रन बनाने के बाद इंडिया ए ने श्रीलंका ए के सिर्फ 83 रनों पर 4 विकेट चटका दिए हैं। श्रीलंका की टीम अभी भारत से 539 रन पीछे है और उसके 6 विकेट शेष हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान अशान प्रियंजन और निरोशन डिकवेला 22-22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 376/1 से आगे खेलना शुरू किया। टीम को आज के दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज जयंद यादव सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट 390 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और अभिमन्यु ईस्वरन ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इसी बीच अभिमन्यु ईस्वरन ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया।

उन्होंने 321 गेंद पर 22 चौके और 3 छक्के की मदद से 233 रनों की मैराथन पारी खेली। इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने भी नाबाद 116 रन बनाए। उन्होंने सिद्धेश लाड के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की। सिद्धेश लाड ने 76 रन बनाए। 5 विकेट पर 622 रन बनाकर भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी।

विशाल लक्ष्य के सामने उतरी श्रीलंका ए की शुरूआत काफी खराब रही और महज 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सिर्फ 18 रन तक श्रीलंका के 3 विकेट गिर गए और 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते चौथा झटका भी लग गया। इंडिया ए की तरफ से संदीप वॉरियर और शिवम दूबे अभी तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!