बिहार अन्य खेलबिहार खेल न्यूज़

12वाॅ राष्ट्रीय सीनियर ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप मे सिवान के 6 खिलाड़ियो का हुआ चयन

Khelbihar.com

सिवान।। हरिद्वार के ॠषिकेश मे आयोजित होने वाला 12वाॅ राष्ट्रीय सीनियर ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 29/05/19 से लेकर 1/06/19 तक D.S.B international school के खेल भवन मे होगा । जिसमें पुरे बिहार प्रदेश से 8 महिला खिलाड़ी एवं 17 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी अपनें अपने भार वर्ग में खेलेंगे ।

बिहार टीम मे सिवान जिला ग्रॆपॅलिग संघ के 6 सिनियर खिलाड़ी बिहार प्रदेश के तरफ़ से हिस्सा लेंगे । जिसमें सिवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार गाँव के जितेन्द्र सिंह की पुत्री प्रीती कुमारी सिंह, गोरीयाकोठी प्रखंड के चाचोपाली के रविन्द्र प्रसाद की पुत्री- रेनु कुमारी,दरौली प्रखंड के मनोज सिंह की पुत्री- अंजलि कुमारी एवं पुरुष वग॔ मे दरौली प्रखंड विश्वनिया के अजय सिंह के पुत्र – इनद्रजीत कुमार सिंह ,गोरयाकोठी प्रखंड सतवार के गौतम यादव के पुत्र – पप्पू कुमार यादव, एंव पचरूखी प्रखंड के वीरेन्द्र यादव के पुत्र- उमेश कुमार यादव शामिल है ।

ये सभी खिलाड़ी इसके पहले भी राष्ट्रीय एंव अन्तराष्ट्रीय ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप मे पदक जीतकर बिहार प्रदेश का परचम लहरा चुके है।खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम कोच:- मनीष कुमार तिवारी (प्रियेष) के नेतृत्व मे किया गया है ।इसकी सुचना जिला ग्रॆपॅलिग संघ के महासचिव के द्वारा मीडिया को दी गई।।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *