टैलेंट क्रिकेट लीग में पटना पैंथर्स ने नालंदा वॉरियर को 56 रनों से हराया।।
Khelbihar.com
पटना।। बीसीए के दिशा निर्देश पर आयोजित बिहार के सबसे बड़े टूर्नामेंट टैलेंट क्रिकेट लीग अंडर-16 में आज का पहला मुकाबला पटना पैंथर्स बनाम नालंदा वॉरियर के बीच खेला गया जिसमें पटना पैंथर्स ने इस मैच को 56 रनों से जीत लिया।।इसी के साथ अब नालन्दा वॉरियर की लगातार तीन हार के साथ लीग से बाहर हो गया।।
टॉस जीतकर पटना पैंथर्स की टीम ने बैटिंग करते हुए 19 ओवर में पूरी टीम 158 रन बनाए जिसमे दीपेश कुमार का अर्दश्तक 50 रन,रूपेश 30 रन,पीयूष कुमार 18 रन और इवान राज 20 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए नालंदा वॉरियर के अगस्तया,धीरज और मनीष 2-2-2 विकेट लिए।।
159 रनों के लक्ष्य को नालंदा वॉरियर की टीम नही पा सकी और 19 ओवर में सिर्फ 102 रन 6 विकेट पर बनाए जिसमे रिशु पटेल 19 रन,ऋषि 12 रन,गौरव 15 रन और मोंटी 11 रन बनाए।।मैन ऑफ थे मैच दीपेश कुमार को मिला।।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहनवाज उपस्थित थे।।