समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग में बारह पत्थर सीसी 16 रनों से जीती।।
Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग में सोमवार का पहला मुकाबला लक्ष्य कोचिंग सीसी बनाम बारह पत्थर सीसी के बीच खेला गया जिमसें बारह पत्थर सीसी ने लक्ष्य कोचिंग सीसी को 16 रनों से हराया।।
टॉस बाराह पत्थर सीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन 6 विकेट पर बनाए जिसमे शादम आलम के 54 रन और अभिषेक 26 रन बनाए।गेंदबाजी में लक्ष्य की टीम की ओर से आशीष और प्रयानो ने 2-2 विकेट लिए तथा राम कुमार को 1 विकेट मिला।।
जवाब में लक्ष्य कोचिंग बलेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में दीपक के 52 रन और आशीष कुमार के 15 रन के बदौलत 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।।गेंदबाजी में बारह पत्थर के अमन ने 3 विकेट , जसप्रीत 2 , आलम 1 विकेट मिला।।अंपायर , सन्नी सिंह और अमित सिंह थे स्कोरर , सतीश कुमार थे।।इस मौके पर पूर्व खिलाड़ी ब्रजेश झा , उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, सचिव , राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह , कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।।