ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ का लंच होगा अपना ओफ्फिसल वेबसाइट।

Khelbihar.com

मोतिहारी।। ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ का एक महत्वपूर्ण फैसला जो जिलो के क्रिकेटरों के लिए है ।जल्द ही जिला क्रिकेट संघ अपना ओफ्फिसल एक वेबसाइट लंच करने जा रही है ।।

इसके लिए जिले के सभी क्लब और एकेडमी से अपील किया गया है कि वह अपना क्लब का एक लोगो इतिहास अगर कोई खिलाड़ी राज्य स्तर पर पहले भी खेला है तो उसका विवरण संघ को उपलब्ध करबा दे ।।

इस बार क्लब और एकेडमी का निबंधन भी ऑनलाइन के माध्यम से होगी जिसके लिए तिथि घोषित हो गयी है 1 से 15 सितंबर के बीच होगा।।