अन्य राज्य खेल

खेले इंडिया चैम्पियस लीग अंडर-14 में S M Arya School, Delhi जीती।।

दिल्ली।। IPLAP एवं Gurdeep Rolling Shutters के सहयोग से कराये जा रहे खेले इंडिया चैम्पियस लीग 2019 के अंडर 14 के मुकाबले में S M Arya School, Delhi ने R B Cricket Academy, Gurugram को हराया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए RB अकादमी मात्र 46 रन पे आल आउट हो गयी। मधुर के 3 एवं हार्दिक, कुनाल के दो दो विकेट के मदद से S M ARYA ने RB को पारी में संभलने का मौका नही दिया।


बाद में बल्लेबाजी करने उतरी SM ARYA ने आसान सा स्कोर मात्र 6.5 ओवर्स में हासिल कर लिया एवं टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करी। राहुल ने नाबाद 28 रन की पारी खेली।आर्यान्श को बेस्ट बैट्समैन, हार्दिक को बेस्ट बॉलर एवं मधुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

नोट:- खेलबिहार.कॉम एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबपोर्टल है आपका कोई भी खेल का न्यूज़ हो हमे भेजे व्हाट्सएप्प 9123473681 और ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com।। ऑनलाइन न्यूज़ आपको फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज पर सबसे पहले दिखेगी।।हम से जुड़े फेसबुक पेज पर फॉलो करें :-http://www.facebook.com/khelbihar24

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *