रॉयल कप अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में रॉयल क्लब ने एबी क्लब को 4 विकेट से हराया

Khelbihar.com

पटना।। राजधानी के पटना हाई स्कूल मैदान में खेले जा रहे रॉयल कप अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में रॉयल क्लब ने एबी क्लब को 4 विकेट से हराया।।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी क्लब ने 136 रन बनाए जिसमे कृष्णा नाबाद 37 रन,अमन 34 रन,और आशुतोष 15 रन बनाए।गेंदबाजी में रॉयल क्लब के अंकित,निखिल और सोनू को 1-1 विकेट मिला।।

137 रनों के जबाब में रॉयल पब्लिक स्कूल की टीम सिर्फ 6 विकेट खो कर हासिल किया जिसमें अंकित नाबाद 33 रन,नृतेश 24 रन,इशांत प्रताप सिंह 13 रन बनाए।।गेंदबाजी में एबी क्लब के आयुष 3 विकेट,रजनीश और आशुतोष को 1-1 विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच अंकित को मिला।।