समस्तीपुर जिला बी-डिविजन के दूसरे मैच में पलयर्स पैराडाइज की 156 रनों से जीत।
Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला बी-डिविजन के दूसरे मुकाबले में पलयर्स पैराडाइज ने मणिपुर सीसी को 156 रनों से हराया।। ओहि तीसरे मैच में एम्बिशन नरहन सीसी के नही रिपोर्ट करने पर राइजिंग रूसेरा को वॉक ओवर मिला गया।।
टॉस प्लेयर्स पैराडाइज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 25 ओवर में 222 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया जिसमे रोहित ने 52 रन , रौशन 36 और प्रदीप कुमार ने 22 रन बनाए ।गेंदबाजी करते हुए मणिपुर सीसी के तरफ से अमरेश – संजय – अंकित 2-2-2 विकेट मिला।।
विशाल 223 रनों के लक्ष्य के सामने उतरी मणिपुरी सीसी की टीम सिर्फ 14.3 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गयी।जिसमे नदीम 13 रन और मनीष 11 रन बनाए।पलयर्स पैराडाइज के तरफ से राहुल कुमार 4 विकेट राहुल रॉय 3 और रौशन 2 विकेट मिला।।आज के अंपायर सन्नी सिंह, अमित सिंह तथा स्कोरर आयुष आनंद थे।