समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन का पहले मैच में ताजपुर क्रिकेट एकेडमी 40 रनों से जीती।
Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन का पहला मुकाबला इंद्रा रेलवे स्टेशन के मैदान में सुबह 7 बजे से ताजपुर क्रिकेट एकेडमी बनाम ताजपुर जस्ट जिल सीसी के बीच खेला गया जिसमे ताजपुर क्रिकेट एकेडमी यह मुकाबला 40 रनों से जीत लिया।।
टॉस जीता ताजपुर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाया जिसमे सूरज 30 रन,अभिषेक 21 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए ताजपुर जस्ट जिल सीसी के ओर से विकाश 3,हेमंत 2 और अमित 1 विकेट लिए।।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताजपुर जस्ट जिल सीसी के शिवम के 25 रन और हेमंत 13 रन के सहयोग से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी।गेंदबाजी में ताजपुर क्रिकेट एकेडमी के प्रकाश पटेल और मनोबल को 3-3 विकेट मिला।।अंपायर मो.अफजल और बिपिन कुमार तथा स्कोरर राम सुरेश थे।।
इस मौके पर उपस्थित में सचिव राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह कन्वेनर मो. अंसारी।।