द्वितीय सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट में दानापुर डेंजर ने बालाजी प्रोपर्टी को 158 रनों से हराया।।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी के सीएबी मैदान में आयोजित द्वितीय सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दानापुर डेंजर ने बालाजी प्रोपर्टी को 158 रनों के अंतर से हरा दिया।।
टॉस जीतकर दानापुर डेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुपा का शानदार अर्दश्तक 67 रन,आरती के 49 रन तथा अनामिका के 39 रनों के मदद से 20 ओवर में 219 रन 4 विकेट खो कर बनाए एक्स्ट्रा में 63 रन बने।गेंदबाजी करते हुए बालाजी प्रॉपर्टी के ओर से ऐन्द्री को 2,सोनिया और कृति को 1-1 विकेट मिला।।
219 रनों के जबाब में बालाजी प्रॉपर्टी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 67 रन ही बना पाया जिसमे ज्योति सबसे ज्यादा 24 रन बनाए,एक्स्ट्रा में 22 रन बने।।गेंदबाजी करते हुए दानपुर डेंजर की ओर से सुष्मिता को 3 और शालू को 1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच रुपा को दिया गया।।