समस्तीपुर जिला क्रिकेट बी-डिवीजन के पहले मैच में टेक्नो मिशन 22 रनों से जीती।।
Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला क्रिकेट बी-डिवीजन में शुक्रवार को खेले गए मैच क्लॉउड सीसी बनाम टेक्नो मिशन स्कूल के बीच खेला गया जिमसें 22 रनों से टेक्नो मिशन से जीती।।
टॉस टेक्नो मिशन ने जीता पहले बालेबाजी करने का निर्णय लिया और 4 विकेट पर 150 रन बनाए जिसमे अमन 41, अनुराग दीप 26 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए क्लाउड सीसी के अमन 3 और अनुराग दीप 1 विकेट लिया।।
151 रनों के जबाब में क्लाउड सीसी 128 रन 6 विकेट पर बनाए जिसमे अमन 41 और अनुराग दीप 26 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी करते हुए टेक्नो मिशन के ओर से अनीश 3 सुमन और निशु 1-1 विकेट लिया। आज के अंपायर मो. अफजल और विपिन थे स्कोरर में राम नरेश थे।।