समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग में एससीसी रूसेरा 8 रनों से जीती।।

Khelbihar.com

समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग के मैच में गैंगस्टर धुरल्क सीसी बनाम एससीसी रूसेरा के बीच हुआ रूसेरा ने 8 रनों से जीती।।टॉस जीता गैंगस्टर सीसी ने पहले बॉल करने का निर्णय लिया और एससीसी रूसेरा को पहले बलेबाजी करते हुए 136 रन 7 विकेट पर बनाये जिसमे अंकित 30 और रूपेश 19 रन बनाया।गेंदबाजी करते हुए गैंगस्टर की टीम राजा 2 आउट शंभू 2 विकेट लिया।

137 रनों के लक्ष्य को जवाब में बलेबाजी करने उतरी गेंगस्टर ने 128 रन 8 विकेट पर बनाया जिसमे कुंदन 48 और संभू 25 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए अनिल और गौरव 2-2 विकेट लिया।।

आज के मैच ने अंपायर मो. अफजल ओर विपिन थे स्कोरर राम नरेश थे।।उपस्थित में सचिव राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार इंद्रा रेलवे स्टेडियम मैच के कन्वेनर मो. अंसारी और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।।