अंडर-12 क्रिकेट:-नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी ने 4 विकेट से अनु आनदं स्कूल ऑफ क्रिकेट को हराया।

Khelbihar.com

पटना।। शनिवार को खेले गए अंडर-12 प्रदशनी मैच में अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट को नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी ने 4 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को अनु आंनद स्कूल ऑफ क्रिकेट ने लगभग सही साबित करते हुए उनके बलेबाजो ने बलेबाजी की और 40 ओवर में 230 रन का टारगेट सेट किया जिसमें हर्षित 15 रन,अनुराग 23 रन और आलोक 17 रन बनाए,एक्स्ट्रा में 45 रन बने।।गेंदबाजी करते हुए नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी के ध्रुव सिंह और राज सिंह को 3-3 तथा गर्व जैन और आदित्या को 2-2 विकेट मिला।।

231 रनों के टारगेट को पाने उतरी नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी ने 39.3 ओवर में 6 विकेट खो कर टारगेट हासिल कर ली जिसमे जय सिंह 31 रन,राज सिंह 26 रन,राक्षित 22 रन और आदित्या नाबाद 16* रन आर्यन आर्या 23 रन बनाए।गेंदबाजी कर रही अनु आंनद स्कूल ऑफ क्रिकेट के प्रतियुष(धोनी) 26 रन देकर 4 विकेट और दयानं को 15 रन देकर 2 विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच राज सिंह को दिया गया।।