अंडर-19 फाइनल:- खगड़िया के कुंदन निषाद एक पारी में 7 विकेट लिए, खगड़िया को 127 रनों की बढ़त।

Khelbihar.com

खगड़िया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय फाइनल मुकाबले में पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे और पहले दिन की खेल समाप्ति तक खगड़िया ने 127 रनों बढ़त गया टीम पर बना ली है।

शहर के संसारपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में गया के खिलाफ खगड़िया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 59.5 ओवर में 196 रन बनाये। विश्वजीत ने 9, अमर कुमार ने 14, कुणाल कुमार ने 24, विश्वप्रिय ने 7, वलविंदर सिंह ने 11, कार्तिकेष ने 34, अमित कुमार ने 10, संदीप कुमार ने 13, कुंदन ने 19, सचिन ने 34 और कृष्णा ने 10 रन बनाये। गया की ओर से कुमार सौरभ ने 20 रन देकर तीन, महेंद्र कुमार ने 46 रन देकर दो, प्रवीण ने 31 रन देकर दो, शशि ने दो, यश राज ने एक विकेट चटकाये।

जवाब में गया के बल्लेबाजों ने खगड़िया के कुंदन निषाद (18 रन देकर सात विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिये और पूरी टीम 28.2 ओवर में 69 रनों पर ऑल आउट हो गई। गया की ओर से रंजन राज ने 4, शशि ने 8, विक्की रंजन ने 34, नरेंद्र कुमार ने 6, जमील खान ने 7, शुभम ने 8 रन बनाये। कुंदन के अलावा अमन ने 13 रन देकर एक, कुणाल कुमार ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाये। कल खेल का दूसरा व अंतिम दिन है।