रग्बी भारतीय टीम के ट्रैनिंग कैम्प में बिहार की तीन बेटियों का हुआ चयन।
Khelbihar.com
पटना। एशियन वीमेंस 15-ए-साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली भारतीय टीम के चयन के लिए भुवनेश्वर (ओड़िशा) में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन की ओर से चयन सह ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें बिहार की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है ,स्वीटी कुमारी (पटना), स्वेता शाही (नालंदा) और कविता कुमारी (खगड़िया)
यह चयन पिछले महीने भुवनेश्वर में आयोजित प्री कैंप के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। यह कैंप 03 जून से 16 जून तक आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने दी।
उन्होंने कहा कि इसी में से चयनित खिलाड़ी 19 से 22 जून को मनीला (फिलिपींस) में होनेवाले एशियन वीमेंस फिफ्टीन-ए-साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी ।