शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी का फाउंडेशन डे आज,बच्चों को किया गया सम्मानित।
Khelbihar.com
पटना।। शनिवार को शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी के फाउंडेशन डे के रूप में मनाया गया इसी दिन शेखपुरा जिला में क्रिकेट के बढ़ाबा देने के मकसद से शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की गई थी।इस एकेडमी के वर्तमान कोच असफरुदीन रुस्तम है जो बंगाल बिहार के रणजी प्लेयर है ।

इस अवसर पर शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी के बच्चों दुआरा एक नई पहल की गई हमारे पर्यावरण के सुरक्षा हेतु पेड़ लगाया गया।।

शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी के दुआरा एक साल में एकेडमी के लिए उम्दा पर्दशन करने बाले खिलाड़ियो को सम्मानित भी किया गया ।