रणधीर वर्मा अंडर-19 फाइनल में गया को हरा खगड़िया बना चैंपियन।।
Khelbihar.com
खगड़िया।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा शहर के संसारपुर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में खगड़िया ने गया को 208रनों से हरा बना अंडर-19 चैंपियन।।

दिन पहली पारी के आधार पर 124 बढ़त लेने वाली खगड़िया टीम ने अपनी दूसरी पारी में निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाये। विश्वजीत कुमार ने 81 गेंदों मेन 59, विश्वप्रिय ने 49 गेंदों में 45, अमित कुमार ने 14 गेंद में 20, कार्तिकेष ने नाबाद 8, सचिन ने नाबाद 8 रन बनाये। गया की ओर शशि ने 30 रन देकर तीन, प्रवीण प्रकाश ने 30 रन देकर एक, अफजल खान ने 29 रन देकर एक विकेट चटकाये। खगड़िया की कुल बढ़त 281 रनों की हो गई।

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गया के बल्लेबाज दूसरी पारी में कुंदन निषाद की गेंदबाजी के आगे पस्त हो गए और पूरी टीम 73 रनों पर सिमट गई। शशि ने 13, विक्की रंजन ने 25 रन बनाये। खगड़िया की ओर से कुंदन निषाद ने 6 ओवर में 6 रन देकर पांच, कृष्णा कुमार ने 9 रन देकर दो, अमर कुमार ने 14 रन देकर एक और सचिन ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के संयोजक संतोष झा, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।