टैलेंट क्रिकेट लीग के अगले चरण की शुरुआत 21 जून से

Khelbihar.com

पटना : ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के क्रिकेटरों को तलाश कर उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित टैलेंट क्रिकेट लीग के अगले चरण की शुरुआत 21 जून से मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में होगी।

इसके पहले चरण के मुकाबले संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए थे, जहां ग्रुप ए में टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थीं। आयोजन सचिव वर्षा शर्मा ने बताया कि ग्रुप ए में कैंब्रिज किंग्स और पटना पैंथर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया था। 21 जून से अगले चरण के अंतर्गत ग्रुप बी, सी, डी के मुकाबले होंगे।

वर्षा ने बताया कि अपरिहार्य कारण से संजय गांधी स्टेडियम में मुकाबले को रोकना पड़ा। हालांकि तिथि में परिवर्तन किया गया है, लेकिन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही मुकाबले खेले जाएंगे।