बबलू प्रीमियर लीग में माँ जानकी स्टार 4 विकेट से जीती।।

Khelbihar.com

मुज़्ज़फरपुर।। सोमवार को खेले गए बबलू प्रीमियर लीग के चौथे मैच मे माँ जानकी स्टार ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को चार विकेटों से हराया ।

टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते विंदवाशिनी फाउण्डेशन की पूरी टीम ने 167 रन बनाए । विंदवाशिनी के तरफ से समी ने 42 रन एवम् अभिनव ने 25 रन बनाए ।माँ जानकी के तरफ से संजीव ने 2 विकेट एवम् मनी ने 2 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए माँ जानकी स्टार की टीम ने छः विकेट खोकर ही लक्ष्य पा लिया ।माँ जानकी के तरफ से शुभम् ने नाबाद 48 रन एवम् अमन ने 33 रन बनाए ।विंदवाशिनी के तरफ से शुभम् ने 1 विकेट लिए और तीन बल्लेबाज रन आउट हुए ।आज के मैच के मैन ऑफ दि मैच माॅ जानकी के शुभम् को दिया गया ।