राष्ट्रीय सीनियर ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप में बिहार को तीसरा स्थान।

Khelbihar.com

पटना।। 12 वाॅ राष्ट्रीय सीनियर ग्रॆपॅलिग चैम्पियनशिप ॠषिकेश मे सिवान जिला ग्रॆपॅलिग संघ के 6 खिलाड़ीयो ने बिहार टीम के तरफ 6 स्वण॔ 1रजत 1कांस्य पदक जीतकर पुरे बिहार का गौरव बढाया ।

बताते चले पुरे बिहार से कुल 25 ग्रॆपॅलिग खिलाड़ीयो ने चैम्पियनशिप मे हिस्सा लिया था ।इस प्रतियोगिता में बिहार के खाते में कुल 15 स्वण॔ 10 रजत एवं 9 कांस्य पदक बिहार के खिलाड़ियों ने जीत कर पुरे भारत मे 3rd स्थान प्राप्त किया ।बताते चले कुल 15 स्वण॔ मे सिवान के ग्रॆपॅलिग खिलाड़ियों द्वारा 6 स्वण॔ पदक जीता गया ।

इस मौके पर बिहार ग्रॆपॅलिग कोच:– मनिश तिवारी को भारतीय ग्रॆपॅलिग संघ के डायरेक्टर:- श्री बलविंदर सिंह एवं (GFI) के महासचिव:- श्री शिवकुमार पांचाल जी के द्वारा राष्ट्रीय ग्रॆपॅलिग कोच का प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है ।