Home बिहार क्रिकेट न्यूज़ ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिलाधिकारी से की जमीन की मांग।

ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिलाधिकारी से की जमीन की मांग।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

मोतिहारी।। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जिला-प्रशासन, पूर्वी-चम्पारण से पत्र लिखकर लीज पर जमीन की माँग की गई हैं, जिसका उद्देश्य जिला में क्रिकेट का विस्तार करने के लिए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करना हैं।


ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने जिलाधिकारी,पुर्वी-चम्पारण को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय के 5 किलोमीटर के रेडियस में 300मीटर×300मीटर प्लॉट की माँग की हैं।

श्री गौतम ने बताया कि अगर जमीन उपलब्ध हो जाती हैं तो बी.सी.सी.आई. के द्वारा उक्त प्लॉट पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा,जिसमे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित होंगे तथा साथ ही साथ जिला में क्रिकेट का भी तीव्र गति से विकास भी होगा।

U-23 का जोनल ट्रायल अब 9 जून को

श्री गौतम के द्वारा बताया गया कि U-23 का जोनल ट्रायल जो की 7-8जून को निर्धारित था वह अब 9 जून को स्थानीय गाँधी मैदान, मोतिहारी में सुबह 7 बजे से होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!