अंडर-16 टूर्नामेंट की तिथि जल्द होगी जारी:-सूत्र
Khelbihar.com
पटना ।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दुआरा कराए जाने वाले श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की तिथि अब जल्दी ही जारी होनी की खबर आ रही है इसकी जानकारी सूत्रों से मिल रही है।
अंडर-23 ज़ोनल ट्रायल की तिथि 4 जून को बीसीए दुआरा घोसित की गई है कुल 5 जोनों में ट्रायल आयोजित की जाएंगे। खबर यह भी आ रही है कि अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की तिथि भी अब जल्दी ही जारी कर दी जाएगी खबर यह भी आ रही है कि अंडर-16 मैच भी ज़ोनल ट्रायल के आधार पर बच्चों का सेलक्शन कर आयोजित की जाएगी ।।
आपको बता दे कि बीसीए ने अंडर-16 मैच की तिथि दो बार जारी कर चुकी है लेकिन दोनों बार मैच शुरू नही ही सका अब यह मैच ज़ोनल होने की संभाबना है।।
कुछ लोगो का कहना है कि अगर अंडर-16 मैच भी ज़ोनल होती है तो सालों से मेहनत कर रहे खिलाड़ियो के भविष्य पर बढ़ा असर पड़ेगा उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नही दिया जाएगा।