अंडर-23 के नार्थ ज़ोन और साउथ जोन के चयन समिति के सदस्यों में हुआ बदलाव।
Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित होने वाली ज़ोनल अंडर-23 ट्रायल की तिथि जारी कर दी गयी है जो 9 और 10 जून को होना है। हर ज़ोन के सेलक्शन के लिए तीन सदस्य टीम भी बनाई गई है।।
साउथ जोन के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते , 9 जून को वो ट्रायल स्थल पर उपलब्ध नहीं रहेंगे । उनके स्थान पर आनंद कुमार ( मोबाइल : 8757629999 ) को साउथ जोन का संयोजक बनाया गया है ।
जबकि नार्थ जोन चयन समिति के सदस्य राजीव रंजन चौहान ( गोपालगंज ) के स्थान पर असरफ अली ( गोपालगंज ) को नार्थ जोन चयन समिति का सदस्य बनाया गया है ।इसकी जानकारी बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह के द्वारा जारी की गई है।।