बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता 22 जून
Khelbihar.com
पटना।। आगामी २२ जून से मुजफ्फरपुर के अलखनंदा गेस्ट हाउस में बिहार राज्य अंडर 09 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। अखिल बिहार शतरंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई।
इस प्रतियोगिता में अखिल बिहार शतरंज संघ से पंजीकृत और 1 जनवरी 2010 के बाद की जन्मतिथि वाले बालक एवं बालिका भाग सकते हैं। प्रतियोगिता से बालक एवं बालिका दोने वर्गों में प्रथम दो स्थानों पर आनेवाले चयनित खिलाडी 03 अगस्त से अहमदाबाद में होनेवाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधीत्व करेंगे।
मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में गर्मी के मौसम को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सचिव ने आवश्यक एवं अनुकूल इंतजाम होने की बात कही है।