Khelbihar.com
चौहान घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब बरुआरी, मुज़फ़्फ़रपुर . के द्वारा वर्ल्ड पर्यावरण के अवसर पर आयेजित वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडियन क्रिकेट अकादमी ने घिरनी पोखर को 47 रनों से हरा बना चैंपियन।।
इंडियन क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 250 रन बनाए जिसमे अंकित ने शानदार 31 बॉल पे 72 रन बनाए जबाब में घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 203 रन ही बना सका घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के बलेबाज गोरव ने शानदार 25 बॉल पे 66 रन बनाया लेकिन टीम को जीत नही दिला पाया और घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब 48 रन से फाइनल मैच हार गया मैन इफ द मैच अंकित को दिया गया ।।



सीरीज के बेस्ट बल्लेबाज अवार्ड अंकित और बेस्ट गेंदबाज घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के सौरव और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड चौहान घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के करुणेश कुमार को दिया गया दिया गया। अंपायर की भूमिका में शुभम कुमार ठाकुर और शशि भूषण कुमार थे। इस मौके पे ग्राउंड में सभी अतिथियों के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया
मुख्य अतिथि गायघाट प्रमुख श्री श्रवण कुमार सिंह , अतिथि के रूप में बरूआरी पंचायत के मुखिया ई0 स्वराज , मुज़फ़्फ़रपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार बिहार स्टेट खिलाडी सैंकी कुमार , चौहान घिरनी पोखर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष शशांक शेखर चौहान अभिषेक कुमार , उपस्थित थे