संजय कुमार लड्डू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का कर्यक्रम जारी
Khelbihar.com
पटना। 7 जून ने राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर आयोजित होने जा रहे संजय कुमार लड्डू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच कर्यक्रम जारी कर दिया गया है।यह जानकारी संयोजक संजीव कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली आठ टीम को दो पूलों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच खेलना होगा।
दो पूलों में बांटा गया है टीमों को
पूल ए : विड्स क्रिकेट एकेडमी, सीएपी, वाईसीसी, जेएसके वारियर्स। पूल बी : जेननेक्सट, वीकेएस क्लब, एमपीएस क्लब, कृष्णा पटेल क्लब।
मैच शेड्यूल
7 जून : सीएपी बनाम जेएसके वारियर्स
8 जून : विड्स बनाम सीएपी
9 जून : वीकेस क्लब बनाम कृष्णा पटेल क्लब
10 जून : जेननेक्सट बनाम वीकेएस क्लब
11 जून : जेननेक्सट बनाम कृष्णा पटेल क्लब
12 जून : विड्स बनाम वाईसीसी
13 जून : वाईसीसी बनाम सीएपी
14 जून : वाईसीसी बनाम जेएसके वारियर्स
15 जून : विड्स बनाम जेएसके वारियर्स
16 जून : जेननेक्सट बनाम एमपीएस क्लब
17 जून : वीकेएस क्लब बनाम एमपीएस क्लब
18 जून : एमपीएस क्लब बनाम कृष्णा पटेल क्लब
20 जून : फाइनल