समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग में बहादुरपुर सीसी 62 रनों से जीती।
Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत आयोजित जिला बी-डिविजन लीग में समस्तीपुर शाइन सीसी को बहादुरपुर सीसी 62 रनों से हराया।।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर सीसी ने 174 रन 8 विकेट पर बनाये जिसमे राजा 71 ,रजनीश 42 और अनिल 29 रन बनाया।।गेंदबाजी करते हुए समस्तीपुर शाइन सीसी जे अनिकेत 2 और साकेत ने 2 विकेट लिए।
175 रनों के जबाब में समस्तीपुर शाइन सीसी 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए ,जिसमे अभिषेक 43 रन,गुलशन 14 रन ।।गेंदबाजी करते हुए बहादुरपुर सीसी के किशन 2 , मनीष, अनमोल,1-1 विकेट लिया।।आज के अंपायर , विपिन, रामकुमार तथा स्कोरर विक्रांत थे।।