गुड़गांव नगर निगम ने विराट के कार पर लगया चालान,
Khelbihar.com
गुड़गांव में उनके घर पर गुड़गांव नगर निगम ने कार्रवाई की है। दरअसल, गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने कोहली के डीएलएफ फेस-1 स्थित घर के बाहर पाइप से गाड़ी धोने और पानी व्यर्थ करने पर चालान काटने के साथ ही जुर्माना भी लगाया। ये जुर्माना विराट कोहली के घरेलू सहायक से वसूला गया है।
बुधवार को ही गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने विराट कोहली के पते सी-1/10 पर उनके घरेलू सहायक दीपक के नाम से चालान किया। यही नहीं टीम को मौके पर ही 500 रुपये की जुर्माना राशि भी दे दी गई। इस मामले में कोहली के घर के पास रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने बताया, “कोहली के घर में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां हैं।
इन गाड़ियों को रोजाना पाइप से धोया जाता है, जिसकी वजह से हर रोज करीब सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी होती है। सहायकों को ऐसा करने के लिए कई बार मना किया गया, उन्हें समझाया गया कि कार की धुलाई एक बाल्टी पानी से भी अच्छे से हो सकती है। बावजूद इसके घरेलू सहायक और कार चालकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।”