महिला क्रिकेट टूर्नामेंट:-तेजस्वी के पंच(5विकेट) से अनुअनंद रॉकेर्स जीती।।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी के सीएबी ग्राउंड पर आयोजित सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अनुअनंद रॉकर्स ने रियलाइज रॉक्स को 73 रनों से हराया।।
टॉस जीतकर रियलाइज रॉक्स पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अनुअनंद रॉकर्स को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया जिसमें अनुअनंद की टीम 20 ओवर में अराधिया राज के 39,प्रीति प्रिया 31,स्वर्णिमा के 18 रनों के मदद से 5 विकेट पर 146 रन बनाए।
गेंदबाजी करते हुए रियलाइज रॉक्स के दिव्यादिप 2, सुधा और सुप्रिया को 1-1 विकेट मिला ।।
147 रनों के जबाब में रियलाइज रॉक्स के सुप्रिया के 13 और स्नेहा के 10 रनों के कारण सिर्फ 73 रन 9 विकेट पर बना सकी।
गेंदबाजी करते हुए अनुअनंद के तेजस्वी की गताक गेंदबाजी रही सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए तथा रिष्का को 2 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच तेजस्वी को दिया गया।इस मौके पर सौरव चक्रवर्ती खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते दिखे।।