समस्तीपुर बी-डिविजन लीग में ओसियन सीसी 6 विकेट से जीती।

Khelbihar.com

समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत आयोजित जिला बी-डिवीजन लीग में मथुरापुर सीसी बनाम ओसियन सीसी के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर ओसियन सीसी पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मथुरापुर सीसी को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया।पहले बैटिंग करते हुए मथुरापुर सीसी के टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 98 रन पर ऑल आउट हो गयी जिमसें अक्षय 29,विजय कुमार 17 रन बनाए।गेंदबाजी में यश राज 2, मनीष 2, अजीत 1 विकेट मिला।।

99 रनों के जवाब में बैटिंग करते हुए ओसियन सीसी 15.5 ओवर में 4 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज किया।जिमसें शिवम् आनंद 32, राजन 12 बनाया।गेंदबाजी में अमन, नितिन, चिरंजीव, तीनों 1-1 विकेट लिया।।आज के अंपायर , बिपिन कुमार, राम कुमार ओहि स्कोरर , राजा कुमार थे।।