एसके लडडू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी के सी आई एस एफ ग्राउंड पर एस के लडडू मेमोरियल अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शानदार आगाज हुआ ।

टूर्नामेंट के उदघाटन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जुआइन्ट जी एम पटना एयरपोर्ट, विशिष्ट अतिथि श्री विशाल दूबे कमांडेंट सी आई एस एफ ,श्री मनोज सिंह बिज्जू प्रोजेक्ट मैनेजर रिलायंस जियो इंफोकॉम उपस्थिति और उनका संवाद कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।


इनके अलावा डॉक्टर मुकेश सिंह, पवन सिंह, दीपू कुमार, रंजीत राज, टूर्नामेंट के संयोजक संजीव कुमार झा, गुलशन, अनूप, सुनील, अभिषेक, रिंटू, सुदर्शन, राजेश, तेजस, बांकु, जय और यश भी उपस्थित थे ।
टूर्नामेंट का पहला मैच जे एस के वारियर्स और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के बीच खेला गया । टॉस जीतकर पहले खेलते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान ने।