सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट में अनुअनंद रॉकर्स 88 रनों से जीती।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के मैदान में खेल जा रहे सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न-2 के मैच में अनुअनंद रॉकर्स ने पटना मेगा मार्ट को 88 रनों से पराजित किया।।
टॉस जीतकर पटना मेगा मार्ट ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुअनंद रॉकेर्स के इशिका रंजन के नाबाद 42 रन,प्रीति प्रिया 33 रन और अराधिया के 28 रनों से 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रनों के टारगेट सेट किया।।गेंदबाजी करते हुए पटना मेगा मार्ट के दीपअंजली और गीतांजलि को 2-2 तथा अंशु को 1 विकेट मिला।।
176 रनों के जबाब में पटना मेगा मार्ट 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 75 रनों ही बना सके जिसमे अंशिका 26,सलोनी 14 रन बनाए।।गेंदबाजी करते हुए अनुअनंद रॉकर्स के प्रीति प्रिया ,इशिका,ऋषिका को 1-1-1 विकेट मिला।।
मैन ऑफ द मैच ईशिका रंजन को दिया गया।इस मौके पर इंद्रदिप चंद्रवंशी हौसला बढ़ाने पहुँची थी।