सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट के फाइनल में पहुँची मिथिला फाइटर।
Khelbihar.com
पटना।। राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार मैदान पर खेले गए सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट टूनार्मेंट सीज़न-2 में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मिथिला फाइटर ने पठान द रॉक्स को 23 रनों से हरा इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुच गयी है।।
टॉस जीतकर मिथिला फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाये।जिसमे दिव्यांशी का शानदार बल्लेबाजी करते हुई 68 रनों की पारी खेली,निवेदिता 23 रन बनाये ।गेंदबाजी करते हुए पठान द रॉक्स के अंकिता यादव 2, श्रेया यशिता,अंशु अपूर्वा को 1-1 विकेट मिला।।
जवाब में पठान द रॉक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन ही बना सकी जिसमे जसप्रीत 23 रन, हर्षिता 23 रन, श्रद्धा 15 रन, प्रीति 11 रन,बनाये।गेंदबाजी करते हुए मिथिला फाइटर के दिव्यांशी 3,विशालक्षी 2 विकेट मिला। दिव्यांशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले
अनुआनंद रॉकर्स बनाम आशा बाबा किंग के बीच होगा।।