मैत्री कब्बडी मैच:-मुंगेर जूनियर ने धरहरा की टीम को 47-35 के 12 पॉइंट से हराया।
Khelbihar.com
मुंगेर।। न्यू मुंगेर जिला कबड्डी संघ की ओर से विदवाड़ा नवटोलिया ग्राउंड पर एक दिवसीय मैत्री मैच का आयोजन किया गया जो मुंगेर जूनियर की टीम और धरहरा के बीच खेला गया।
जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में आनंद कुमार मंडल,नागेंद्र यादव,धीरज सिन्हा, मनमोहन सिंह और साकेत तांती आदि उपस्थित होकर मुंगेर और धरहरा के टीम के खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया और उसका उत्साह वर्धन किया
, इस एक दिवसीय मैच में मुंगेर जूनियर की टीम ने धरहरा की टीम को 47-35 के 12 पॉइंट के अंतर अंतर से हराया मुंगेर टीम की ओर से रेड में सौरभ कुमार,राजा कुमार और डिफेंस में गौरव कुमार, शिव राज और सन्नी कुमार ने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस मैत्री मैच को संपन्न कराने में स्टार कबड्डी लीग के खिलाड़ी रवि कांत शास्त्री और राज सौरभ ने निर्णायक की भूमिका में थे।