अंतर्राष्ट्रीय मैचवर्ल्डकप-2019

विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया।

Khelbihar.com

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 14वें मैच में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए आठ साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। केनिंग्टन ओवल मैदान भारत ने मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से हराया। 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 316 रनों पर ढेर हो गई।

353 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को ओपनर्स आरोन फिंच (36) और डेविड वॉर्नर ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। ऑस्‍ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बना लिए थे। रन आउट के रूप में भारत को आरोन फिंच का पहला विकेट मिला। डेविड वॉर्नर 84 गेंदों 56 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि उस्मान ख्वाजा भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे लेकिन जब वो 42 रन बनाकर खेले रहे थे तभी जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

भुवनेश्‍वर कुमार ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। उन्‍होंने खतरनाक बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (69) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। एक गेंद बाद ही भुवी ने मार्कस स्‍टोइनिस को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया।

अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल (28) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। जबकि बुमराह ने आठवें विकेट के रूप में पैट कमिंस (8) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करा दिया।

टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके। इससे पहले भारत ने शिखर धवन के 117, विराट कोहली के 82 और हार्दिक पांड्या के 48 रनों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 352 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच- शिखर धवन

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *