समस्तीपुर बी-डिविजन में बिट्टू के पंच से जीती स्मार्ट सीसी।

Khelbihar.com

समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग में रविवार का मैच राज क्रिकेट क्लब बनाम स्मार्ट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्मार्ट क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से जीत लिया।।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राज क्रिकेट क्लब 17.1 ओवर में सिर्फ 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे अभिषेक 19 रन और आदित्या ने 7 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए स्मार्ट क्रिकेट क्लब के बिट्टू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए,सांतनु को 3 विकेट मिला।।

77 रनों के छोटे के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी स्मार्ट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज 9.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे सांतनु ने 25 रन और अभिषेक ने 9* रन नाबाद बनाया।गेंदबाजी में राज क्रिकेट क्लब के कुणाल को 2 विकेट, अभिषेक को 1 विकेट मिला।।

आज के अम्पायर राम कुमार और बिपिन कुमार थे ओहि स्कोरर में बिट्टू कुमार चौधरी थे।।