Home बिहार क्रिकेट न्यूज़ बीसीए द्वारा तेज गेंदबाजों के लिए दो दिवशीय शिविर 15 और 16 जून को।देखे अपना नाम।

बीसीए द्वारा तेज गेंदबाजों के लिए दो दिवशीय शिविर 15 और 16 जून को।देखे अपना नाम।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा तेज गेंदबाजों के लिए दो दिवशीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया की , इस शिविर में बिहार के कुल 32 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है .

यह शिविर 15 और 16 जून को जगजीवन स्टेडियम में दोनों दिन सुबह और शाम के सत्र होगा. इस शिविर में बिहार के छह पूर्व सिनियर क्रिकेटर और बीसीए के कोच, दो फिजियो , दो ट्रेनर के देख रेख में होगा , इसमें  दो विकेट कीपर , छह बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है . इस शिविर में फिजिकल, यो – यो टेस्ट , फिटनेस और गेंदबाजों के स्पीड की परख की जाएगी .

जिन तेज गेंदबाजों को इस शिविर में बुलाया गया है वो निम्न है : 1. अजीत यादव (नवादा) , 2. अभिजीत साकेत(पटना) 3. हिमांशु हरी (पटना) , 4. हर्ष विक्रम(पटना) , 5. विशाल दास (कैमूर), 6. राशिद इकबाल(पूर्वी चंपारण) 7. रश्मिकांत (नालंदा) 8. आमोद यादव (गोपालगंज) 9. शब्बीर खान(सिवान) 10. एजाज अंशारी(पूर्वी चंपारण) 11. दिलीप पटेल(कैमूर) 12. अनिमेष कुमार(गया) 13.विवेक कुमार(पटना) 14. रणधीर दुबे(मुजफ्फरपुर) 15. प्रशांत कुमार सिंह(सारण) 16. पवन कुमार(पटना) 17. अजय यादव(नवादा) 18. राघवेन्द्र (बांका)  19. निक्कू सिंह(गया) 20. लोकेश कुमार(पश्चिमी चंपारण) 21. रोहित सिंह(पटना) 22. शशि शेखर(बेगुसराय) 23. अंशु सिंह(सहरसा) 24. प्रतीक(पटना) 25. नवाज खान(लखीसराय) 26. बिपुल शर्मा(सीतामढ़ी) 27. प्रभाकर प्रकाश(सीतामढ़ी) 28. वैभव राठी(पटना) 29.कमलेश सिंह(पटना) 30.कंचन शर्मा (जहानाबाद)31. आशुतोष (अरवल) 32. साकेत कुमार (पटना)

जिन बल्लेबाजों को इस शिविर में बुलाया गया है, वो निम्न है : 1. बाबुल कुमार , 2. केशव कुमार , 3. मंगल महरोर 4. कुंदन कुमार गुप्ता 5. इन्द्रजीत , 6. कुमार रजनीश

विकेट कीपर : 1. बलजीत सिंह बिहारी 2. रितिक राजेश

जिनकी देख रेख में इस ट्रायल को आयोजित किया गया है :

कोच :  1. अशोक कुमार 2. तरुण कुमार भोला 3. अली राशिद 4. विष्णु शंकर 5. धीरज कुमार 6. प्रदीप कुमार सिंह

फिजियो : डा. हेमेंदु और डा. अभिषेक,  ट्रेनर : गोपाल कुमार और अखिलेश शुक्ला

इस शिविर के संयोजक धर्मवीर पटवर्धन (9431427071) और सहायक संयोजक रणजीत बादल साह (7979062828) को बनाया गया है .

यह शिविर सुबह 7.00 बजे से 10.00 बजे तक और शाम में 3.00 बजे से 6.00 बजे तक होगा .

Related Articles

error: Content is protected !!