एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट में रोहित के अर्दश्तक से बिड्स ब्लू जीती।।

Khelbihar.com

पटना।। राजधनी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर आयोजित एसके लड्डू अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिड्स ब्लू के राहित सिंह के अर्दश्तक 64 रनों के कारण वाईसीसी टीम को 83 रनों से हराया।।

टॉस विड्स ब्लू ने जीता और पहले बलेबाजी करने करते हुए  23.2 ओवर में ऑल आउट हो गयी और 158 रन बनाये। रोहित सिंह ने 64 और राजा बाबू ने 36 रन बनाये। गेंदबाजी में रौशन कुमार 3, बंटी कुमार 2, मुकेश, मो याकूब और विपुल ने 1-1 विकेट मिला।।

159 रनों के जवाब में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।जिसमे  अमत्र्य  28 और आयुष शर्मा ने 14 रन बनाये। गेंदबाजी में  अनिमेष कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए  15 रन देकर 5, रोहित सिंह 2, राजा बाबू 2 फजल ने 1 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच  रोहित सिंह को अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सह वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने प्रदान किया।।मैच के अंपायर जसीम अहमद और विकास कुमार थे। स्कोरर की भूमिका में गौतम और राघव थे। कल वाईसीसी और सीएपी के बीच मैच खेला जायेगा।