गोल्डेन जुबली फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी गुरुवार को खेल मंत्री करेंगे उदघाटन
Khelbihar.com
पटना।। अखिल बिहार शतरंज संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रही लाला लाजपतराय स्मृति ए बी सी ए गोल्डेन जुबली फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पुरी हो गई हैं।
प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को सुबह 10.30 बजे राज्य के खेलमंत्री माननीय श्री प्रमोद कुमार करेंगे। प्रतियोगिता में उप्र , हरियाणा, प बंगाल, आंध्र प्रदेश एवं बिहार के 66 अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों समेत कुल 150 प्रविष्टियां आ चुकी हैं।
पटना के गांधी मैदान स्थित लाला लाजपतराय भवन में आयोजित हो रही इस स्विस प्रतियोगिता में कुल नौ चक्र खेले जाएंगे जिसका प्रथम चक्र कल सुबह ग्यारह बजे से खेला जाएगा।