बबलू प्रीमियर लीग में माॅ जानकी स्टार ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को 5 विकेट से हराया
Khelbihar.Com
मुज़्ज़फ़ररपुर।।बबलू प्रीमियर लीग में गुरुवार का मुकाबला माॅ जानकी स्टार ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को शानदार पांच विकेटों से हराया।।

टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंदवाशिनी फाउण्डेशन की पूरी 68 रनों पर ही सिमट गई उस के तरफ से रितु राज ने 27 रन बनाए एवम समी ने 19 रन बनाए ।माँ जानकी स्टार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनी ने 3 विकेट एवम् अमन ने 2 विकेट और सौरभ झा ने 1 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए माँ जानकी की टीम ने पांच विकेट खोकर ही नौवे ओवर मे ही मैच जीत लिया ।माँ जानकी स्टार के तरफ से अमन ने 22 रन एवम् मनी 13 रन बनाए ।विंदवाशिनी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए समी ने 3 विकेट लिए ।
माँ जानकी के अमन कुमार को मैन ऑफ दि मैच समस्तीपुर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी रह चूके सनील कुमार के द्वारा दिया गया ।