बीसीए अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए ज़ोनल ट्रायल 19 जून को, देखे अपने जिले का ट्रायल स्थान।
Khelbihar.com
पटना: बिहार के पांचों जोन में 19 जून को U- 16 की बिहार टीम के चयन के लिए ट्रायल होगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टुर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जोन के ट्रायल स्थल पर तीन सदस्यीय चयनसमिति टीम का चयन करेगी।श्री सिंह ने बताया चयनकर्ता दूसरे जोन के होंगे, जबकि स्थानीय पदाधिकारी संयोजक की भूमिका में रहेंगे।
पूर्वी जोन के लिए ट्रायल खगड़िया में होगा, सदानंद सिंह को पूर्वी जोन का संयोजक बनाया गया है, जबकि वेस्ट जोन के बिपिन सिंह, बेतिया , संजय कुमार, सारण और संजय कुमार, पूर्वी चंपारण को चयनकर्ता बनाया गया है. यहाँ होने वाले ट्रायल में मेजबान खगड़िया के अलावा जमुई, बांका, कटिहार किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया और अररिया के खिलाडी भाग लेंगे .
उत्तरी जोन के लिए ट्रायल समस्तीपुर में होगा, जहां राजेश झा को संयोजक बनाया गया है, जबकि वेस्ट जोन के डा. मुकेश कुमार सिंह , रोहतास, विनय कुमार गया और महबूब आलम भोजपुर को चयनकर्ता बनाया गया है. यहां होने वाले ट्रायल में स्थानीय समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, सुपौल , बेगुसराय , दरभंगा, मधेपुरा और सहरसा के खिलाडी भाग लेंगे .
साउथ जोन के लिए ट्रायल औरंगाबाद में होगा , जहां डा. अंजनी सिंह को संयोजक बनाया गया है . जबकि इस्ट जोन के एस एस प्रसाद, पूर्णिया , संतोष कुमार, बांका और आदित्य सिंह जमुई को चयनकर्ता बनाया गया है . यहां होने वाले ट्रायल में स्थानीय औरंगाबाद के अलावे रोहतास, कैमूर, अरवल, भोजपुर , बक्सर और गया के खिलाडी भाग लेंगे .
वेस्ट जोन के लिए ट्रायल गोपालगंज में होगा, जहां कुमार वंश गिरी को संयोजक बनाया गया है, जबकि सेन्ट्रल जोन के आशीष कुमार पटेल, नवादा, ओम प्रकाश, नालंदा और अमर नयन सिन्हा, मुंगेर को चयनकर्ता बनाया गया है. यहां होने वाले ट्रायल में स्थानीय गोपालगंज के अलावा सीतामढ़ी , शिवहर , वेस्ट चंपारण , ईस्ट चंपारण, सारण और सिवान के खिलाडी भाग लेंगे .
सेन्ट्रल जोन के लिए ट्रायल जहानाबाद में होगा , जहां बिनोद कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है , जबकि नार्थ जोन के पंकज कुमार ठाकुर, सहरसा, सुनील कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर और प्रभात कुमार , सुपौल को चयनकर्ता बनाया गया है . यहां होने वाले ट्रायल में स्थानीय जहानाबाद के अलावा पटना , नवादा , नालंदा , वैशाली , मुंगेर , लखीसराय और शेखपुरा के खिलाडी भाग लेंगे .
इस ट्रायल में हर जोन से 15 खिलाडियों का चयन किया जायेगा, ये सभी चयनित 75 खिलाडी पटना में बीसीए के जूनियर चयन समिति के समक्ष होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे, जहां ट्रायल और मेडिकल के बाद कैम्प के लिए खिलाडियों का चयन किया जायेगा . कैम्प के बाद टीम का चयन किया जायेगा. ट्रायल की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी।
श्री सिंह ने बताया कि सभी जिला सचिव के द्वारा नामित 14-14 खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा। श्री सिंह ने बताया की U-16 आयु वर्ग का मैच पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार हीं होंगे , जिसकी तिथि की घोषणा शीघ्र हीं की जाएगी.
Thanks
Sir i am from madhepura and i want to give trial but where i will give trial in samastipur please tell me sir.
Selector ko call kro
Sr i am from begusarai district but where i give my trial And how
Apne zone me selector ko contact kare