Khelbihar.com
पटना। राजधानी में रुद्रा इवेंट के तत्वावधान में 21 जून से एलबीए क्रिकेट एकेडमी रैनबो फील्ड कंकड़बाग के टर्फ विकेट पर शुरू होने वाले इवेंटिना अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को किया गया।


ट्रॉफी का अनावरण इवेंटिना के एमडी वर्षा राज, वार्ड पार्षद संजीत कुमार बब्लू, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू यादव, सुजीत यादव, एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विक्की राज, पीयू छात्र नेता अनीस कुमार ने किया।