जहानाबाद जिला बी-डिवीजन लीग में नारायण सीसी ने आर्यभट्ट सीसी को 170 रनों से हराया
Khelbihar.com
जहानाबाद।। स्थानीय मखदुमपुर के गांधी मैदान में बी डिवीज़न के ग्रुप बी के पहले मुकाबले में नारायण मेमोरियल क्रिकेट क्लब ने आर्यभट्ट क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 170 रनों से रौंद दिया।
सुबह टॉस नारायण मेमोरियल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित और मो आतिफ़ के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए।मोहित ने 82 जबकि आतिफ़ ने 52 और ऋषभ ने 34 आदित्य ने 29 रनों का योगदान दिया।आर्यभट्ट की टीम की ओर से गेंदबाजी में जावेद और सन्नी ने दो-दो जबकि गौतम ने 1 विकेट लिए।
246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यभट्ट क्लब की टीम रनों के दबाव के कारण मात्र 13 ओवरों में ही 75 रनों पर सिमट गई।जिसमे रवि ने सर्वाधिक 19 और सिद्धार्थ ने 9 और टीबु ने 8 रन बनाए।नारायण क्लब की टीम की ओर से सभी गेंदबाजो ने सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी की।ऋषभ ने 3 जबकि अंकित,आदित्य और राजवीर ने दो-दो विकेट झटके।
मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेलने वाले विजेता टीम के मोहित को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।कल का मैच चैलेंजर क्रिकेट क्लब बनाम प्रेम ट्रांसपोर्ट क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।