पटना जिला से अंडर-16 जोनल ट्रायल में भाग लेने के लिए ट्रायल 16 जून को,
Khelbihar.com
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की U-16 टीम के चयन के लिए सेन्ट्रल ज़ोन का ट्रायल नवादा में होना है . इस ट्रायल में सभी जिलों से 14-14 खिलाड़ियों को भाग लेने दिया जायेगा .
टीम पटना की ओर से इस ट्रायल में भाग लेने वालों खिलाडियों के चयन के लिए 16 से 17 जून तक मोईनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में मनोज (सिनियर) के कैम्प में ट्रायल आयोजित किया गया है .
इस ट्रायल के लिए रणवीर मेहता , अनंत प्रकाश और प्रभात कुमार की तीन सदस्यीय चयन समिति बनाई गयी है . चयन समिति के रणवीर मेहता ने बताया की यह ट्रायल सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा . इस ट्रायल का संयोजक मनोज कुमार(सिनियर) को बनाया गया है .
U19 ka trayel kab h ( patana )