बबलू प्रीमियर लीग में राॅयल ठंडर ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को 9 विकेटों से हराया
Khelbihar.com
मुज़्ज़फ़ररपुर।। बबलू प्रीमियर लीग में खेले गए शुक्रवार के मैच मे राॅयल ठंडर ने विंदवाशिनी फाउण्डेशन को शानदार 9 विकेटों से हराया ।

टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंदवाशिनी फाउण्डेशन की पूरी टीम 106 रनों पर ही सिमट गई ।विंदवाशिनी के तरफ से राहुल ने 42 रन कृष्णा 15 रन बनाए ।राॅयल ठंडर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिवाकर झा ने 4 विकेट एवम् मोहित 2, आदिल ने 2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राॅयल ठंडर की टीम ने एक विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया ।राॅयल ठंडर के तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए कृष्णकांत ने मात्र 23 गेंदों मे नाबाद 70 रनों की पारी खेली ।
बीपीएल के तरफ से सबसे तेज पचास बनाया कृष्णकांत ने मात्र 16 गेंदों मे लगया 50 । आज के मैच के मैन ऑफ दि मैच कृष्णकांत को दिया गया जिसने शानदार नाबाद 70 रन बनाए ।